Ram Mandir Rangoli से सजाएं देहरी-द्वार, जानें कैसे आसानी से बनाएं?

Ram Mandir Rangoli से सजाएं देहरी-द्वार, जानें कैसे आसानी से बनाएं?

Image Source : social

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ दिन पर लोग अपने घर, आंगन और देहरी-द्वार को रंगोली से सजा रहे हैं।

Image Source : social

लेकिन, राम मंदिर को रंगोली में उतारना इतना आसान नहीं है। ऐसे में आप इन सिंपल टिप्स को अपना सकते हैं।

Image Source : social

जैसे सबसे पहले सफेद रंग से या आटे से राम मंदिर को देखकर डॉट्स बना लें।

Image Source : social

अब इन डॉट्स को माचिस की एक तीली से जोड़ते हुए डिजाइन दें।

Image Source : social

इसके बाद बाकी रंगों को डॉट्स रखें और ईयरबड्स की मदद से फैलाते हुए रंगों को भर दें।

Image Source : social

इसके अलावा आप चम्मच और काटेदार फॉर्क की मदद से रंगोली बना सकते हैं।

Image Source : social

इतना ही नहीं आप फूलों की रंगोली भी बना सकते हैं।

Image Source : social

कुछ नहीं तो आप चावल को रंगकर रंगोली बना सकते हैं।

Image Source : social

अंत में आप अलग-अलग पत्तियों से भी रंगोली बना सकते हैं।

Image Source : social

Next : 7 दिन, सात फल! खाएं और आसानी से करें Weight loss