फ्लाइट में आप भी तो नहीं करते ये कॉमन गलती, जानें प्लेन के अंदर क्या करें और क्या नहीं

फ्लाइट में आप भी तो नहीं करते ये कॉमन गलती, जानें प्लेन के अंदर क्या करें और क्या नहीं

Image Source : Social

फ्लाइट में मोबाइल चलाना मना है लेकिन, कुछ लोग लगातार इन नियमों को तोड़ते हैं जिसकी वजह से पिछले दिनों कुछ यात्रियों को प्लेन से उतार दिया गया।

Image Source : social

ऐसे में आपको जानना चाहिए कि फ्लाइट में क्या नहीं करना चाहिए। जैसे कि एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंस से झगड़ा न करें।

Image Source : social

जूता-चप्पल खोलकर न बैंठें और न ही सीट को पीछे झुकाएं।

Image Source : social

बाथरूम जाने पर इसे सफाई से इस्तेमाल करें, भीड़ हो तो शांति से इंतजार करें।

Image Source : social

शांति से और आराम से रहें। तेज बात न करें और न ही तेज म्यूजिक सुनें।

Image Source : social

अपने बच्चों को शांति से रहना और सही व्यवहार करना बताएं।

Image Source : social

जब आप अपने कैरी-ऑन बैग को ओवरहेड डिब्बे में रख रहे हों, तो बगल के यात्रि को असहज न करें।

Image Source : social

हवाई जहाज में दूसरों की जगह पर फैलने की कोशिश न करें।

Image Source : social

खाते समय आपको अपनी सीट झुकाकर नहीं रखनी चाहिए। दूसरों को दिक्कत होती है।

Image Source : social

Next : क्यों फेमस हैं Lalbaugcha Raja? जानें दर्शन करने कब, कहां और कैसे जाएं