जूते-चप्पल वाशिंग मशीन में भी हो सकते हैं साफ़, जानें कैसे?

जूते-चप्पल वाशिंग मशीन में भी हो सकते हैं साफ़, जानें कैसे?

Image Source : social

कई लोग महीनों तक अपने जूते को साफ नहीं करते हैं। अगर आपको भी जूते की सफाई में आलस आ रहा है तो आप उन्हें वॉशिंग मशीन में भी साफ कर सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कैसे?

Image Source : social

एक टूथब्रश लें और जूतों की गंदगी को उससे झाड़ लें। जूतों को धोने के लिए मशीन में डालने से पहले उस पर लगे दाग को ब्रश से साफ कर लें।

Image Source : social

जूतों को मशीन में डालने से पहले जूतों के इनसोल को बाहर निकालें और स्पंज से साफ कर अलग रख दें।

Image Source : social

अब अपने जूतों को मेश बैग में डालकर उसे मशीन में डालें। ऐसा करने से मशीन के ड्रम पर ये टकराकर खराब नहीं होंगे।

Image Source : social

मशीन के भार को संतुलित करने के लिए एक साथ कई जूतों को मेश बैग में डाल दें। अब इसमें पानी और डिटर्जेंट को डालकर मशीन चालू करें।

Image Source : social

जब जूता साफ हो जाए तो इसे धूप में रख दें। 1 से 2 घंटे में आपका जूता सूखकर एकदम नया जैसा दिखने लगेगा।

Image Source : social

आपको बता दें कॉटन, नायलॉन या पॉलिएस्टर जैसे कपड़ों से बने जूतों को ही वॉशिंग मशीन में धोएं। चमड़े, साबर या विनाइल से बने जूतों को मशीन में नहीं धोना चाहिए।

Image Source : social

Next : Google ने शेयर की गर्मियों में घूमने की 20 सबसे बेहतरीन जगह