चेहरा जला सकती है हल्दी, लगाने से पहले जान लें ये बातें

चेहरा जला सकती है हल्दी, लगाने से पहले जान लें ये बातें

Image Source : social

हल्दी एक एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक मसाला है। किसी चोट, कटने और त्वचा की जलन में इसका व्यापक प्रयोग किया जाता है।

Image Source : social

लेकिन, इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स या स्किन केयर के लिए किया जाता है, जबकि ये कई बार नुकसानदेह भी हो सकता है।

Image Source : social

दरअसल, हल्दी का करक्यूमिन (Curcumin) एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है जो कि स्किन को जला सकती है।

Image Source : social

सीधे स्किन पर इसका इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

Image Source : social

इससे आपके चेहरे पर दाग-धब्बे भी हो सकते हैं जो कि लंबे समय तक रह सकते हैं।

Image Source : social

कुछ लोगों में तो ये एलर्जी को ट्रिगर कर सकती है जिससे स्किन लाल हो सकता है या इसमें सूजन आ सकती है।

Image Source : social

हल्दी कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस का कारण बन सकती है। ये त्वचा में जलन पैदा करती है।

Image Source : social

ये त्वचा में खुजली और दर्द का कारण बन सकती है जिससे पपड़ीदार धब्बे हो सकते हैं।

Image Source : social

तो, हल्दी को हमेशा बेसन, चंदन, दही, दूध या फिर एलोवेरा के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए।

Image Source : social

Next : हल्दी, मेहंदी और संगीत के लिए परफेक्ट हो सकते हैं रकुल प्रीत के ये लुक्स