दाढ़ी बनाने के बाद चेहरा कैसे साफ करें?

दाढ़ी बनाने के बाद चेहरा कैसे साफ करें?

Image Source : social

दाढ़ी बनाने के बाद चेहरे की सफाई करना, स्किन की कई दिक्कतों से बचाव में मदद कर सकता है।

Image Source : social

आपको करना ये है कि दाढ़ी बनाने के बाद पहले अपने स्किन पोर्स की क्लीनजिंग करें।

Image Source : social

इसके लिए दाढ़ी बनाने के बाद सबसे पहले फिटकरी लगाएं।

Image Source : social

इसके बाद आफ्टर शेव लोशन लगाएं और चेहरे को साफ करें।

Image Source : social

फिर फेस वॉश लगाकर पूरे चेहरे की सफाई करें।

Image Source : social

इसके बाद चेहरे पर एक सीरम लगातार फेस मसाजर की मदद से पूरे स्किन की मसाज करें।

Image Source : social

इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा वॉश करें।

Image Source : social

उसके बाद एक मॉइस्चराइजर लगाएं अपने चेहरे पर और अपने चेहरे को मसाज करें।

Image Source : social

5 मिनट लगातार ये काम करं और फिर आंखों को मसाज दें। हो गई आपके चेहरे की फेस क्लींनजिंग।

Image Source : social

Next : कैंसर की जड़ हैं रसोई में इस्तेमाल होने वाले ये बर्तन