गैस चूल्हे पर लगे ज़िद्दी दाग बिना घिसे होंगे मिनटों में साफ़, आज़माएं ये टिप्स

गैस चूल्हे पर लगे ज़िद्दी दाग बिना घिसे होंगे मिनटों में साफ़, आज़माएं ये टिप्स

Image Source : social

खाना बनाते समय गैस और चूल्हे पर गंदगी जम जाती है। इन दाग को निकालना टास्क से कम नहीं होता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये बेहतरीन टिप्स आपके लिए हैं।

Image Source : social

चूल्हे के दाग धब्बों पर एप्पल साइडर विनेगर डालें। कुछ देर के बाद स्क्रब की मदद उसे साफ़ करे। आपका गैस चोखा चमकने लगेगा।

Image Source : social

गैस चूल्हे पर लगे ज़िद्दी दाग को साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस और एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर गैस स्टोव को साफ करें।

Image Source : social

गर्म उबलता हुआ पानी भी गैस स्टोव पर जमी गंदगी और चिकनाई को आसानी से साफ़ कर देता है। गर्म पानी में आधा चम्मच निरमा पाउडर मिलाकर सफाई करें।

Image Source : social

बर्तन धोने वाले साबुन में बेकिंग सोडा मिलाएं और अब उसमें स्पंज को डुबोकर पूरे गैस को साफ़ करें। इससे गैस बहुत अच्छे से चमक जाएगी ।

Image Source : social

गैस के बर्नर को साफ़ करने के लिए ईनो का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधा कटोरी गरम पानी में 1 चम्मच नींबू का रस, और 1 पैकेट ईनो डालें। अब टूथब्रश से गैस साफ करें।

Image Source : social

Next : सोनम कपूर ने पहना घरचोला तो नीता अंबानी ने कांचीपुरम, ट्रेंड में लौटी ये साड़ियां