इन क्रिएटिव आइडियाज़ से बदल जाएगा आपके घर का डल लुक

इन क्रिएटिव आइडियाज़ से बदल जाएगा आपके घर का डल लुक

Image Source : social

अपने पूरे घर का कलर एक जैसा न रखें। हॉल-बेडरूम में अलग अलग कलर करें। इससे घर का लुक हमेशा फ्रेश नज़र आएगा।

Image Source : social

पूरे घर को फोटो स्टूडियो न बनाएं। फोटो फ्रेम के लिए कोई एक जगह चुनें। और उस दीवाल का रंग बाकी के घर से अलग करें। इससे फोटो फ्रेम भी अलग और आकर्षण नज़र आएंगे।

Image Source : social

अगर आपके घर में प्लेन स्विच हैं तो आप अपना क्रिएटिव साइड दिखाएं और उसके आसपास की एरिया को पेंट करें। फेवरेट कार्टून या फूलों की पेंटिंग से भी आप यह हिस्सा सजा सकती हैं।

Image Source : social

अपनी पुरानी साड़ियों से आप अपने घर के पर्दों को नया लुक दे सकती हैं। इनसे आपकी पुरानी साड़ियां भी काम में आ जाएंगी और पुराने पर्दों का भी बेहतर इस्तेमाल हो जाएगा।

Image Source : social

अपने घर को मिनिमल रखें की कोशिश करें। बहुत ज़्यादा डेकोरेटिव आइटम रखने से घर, घर नहीं शॉप लगने लगता है।

Image Source : social

अपने घर में अलग-अलग डिज़ाइन के मिरर का इस्तेमाल करें। मिरर की सुन्दर सुन्दर डिज़ाइन घर की खूबसूरती को बढ़ाती हैं।

Image Source : social

आप अपना घर किस तरह से डेकोरेट करना चाहते हैं या कैसा लुक देना चाहते हैं पहले ही फाइनल करें उसके बाद चीज़ों की शॉपिंग करें।

Image Source : social

अपने घर को सुन्दर और क्रिएटिव बनाने के लिए आप इंडोर प्लांट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

Next : स्कूबा डाइविंग के लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट