स्ट्रेस बस्टर हैं ये हर्बल चाय, पीते ही मूड होगा फ्रेश

स्ट्रेस बस्टर हैं ये हर्बल चाय, पीते ही मूड होगा फ्रेश

Image Source : social

हर्बल टी को कई प्रकार के फूलों, जड़ी-बूटियों और पत्तियों से तैयार किया जा सकता है। इनका सेवन करने से चिड़चिड़ापन, उदासी और तनाव दूर होता है. इस हर्ब्स का चाय पीने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा

Image Source : social

पुदीने की चाय की खुशबू बेहद अच्छी होती है। इस चाय को पीने से आपका मूड भी फ्रेश होगा। इसे बनाने के लिए पुदीने की चाय को केवल गर्म पानी में डालकर उबाल लें।

Image Source : social

ब्लैक टी को पीने से शरीर की कई गंभीर बीमारियां दूर होती हैं। ‌मोटापे सहित जो लोग ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके लिए ये चाय किसी वरदान से कम नहीं है।

Image Source : social

लेमन टी हमारे शरीर की कैलोरी बर्न करने में हेल्प कर सकती है। इसके साथ ही इसे पीने से हमारी स्किन भी ग्लो करती है।

Image Source : social

ग्रीन टी का क्रेज़ भी इन दिनों लोगों में खूब बढ़ा है। इसे पीन से सिर्फ़ वजन ही कम नहीं होता बल्कि स्ट्रेस भी कम होता है। इस चाय को कैमेलिया साइनेन्सिस नामक जड़ी बूटी से बनाया जाता है।

Image Source : social

गुड़हल की चाय एंजाइटी और स्ट्रेस दूर करने में कारगर है। गुड़हल का इंटेक डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।

Image Source : social

Next : Valentine's Day पर खुद को आलिया-जान्हवी की तरह करें ड्रेसअप