रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय

रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय

Image Source : FREEPIK

अगर इस मौसम में आपकी त्वचा भी डल और ड्राई हो रही है तो उसे मुलायम बनाने के लिए आप इन कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खों को आज़मा सकते हैं।

Image Source : FREEPIK

मिनटों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। दस मिनट के बाद अपना चेहरा धों लें।

Image Source : UNSPLASH

ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में नारियल तेल सबसे किफायती है। इसे स्किन पर लगाते ही त्वचा मुलायम हो जाती है।

Image Source : unspalsh

मुलायम त्वचा के लिए आधा कप ठंडे दूध में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे डालें और मिला लें। अब इसे रूई से अपने चेहरे पर लगाएं।

Image Source : unsplash

चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद है। ड्राई स्किन के लिए ताजे एलोवेरा का इस्तेमाल करें।

Image Source : unsplash

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड रूखापन को दूर करते है। ताजा दही से धीरे-धीरे अपने चेहरे पर मालिश करें।

Image Source : freepik

इंस्टेंट सॉफ्टनेस के लिए केले का पेस्ट बनाकर उसे अपने चेहरे पर लगाएं।

Image Source : unsplash

आधे चम्मच बादाम तेल में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। दस मिनट बाद आपको मिलेगी मलाई जैसी त्वचा।

Image Source : unsplash

Next : दाग-धब्बों के निशान हटाने के लिए चेहरे पर क्या लगाएं?