होली में मथुरा जाएं तो घूम आएं ये 10 जगहें

होली में मथुरा जाएं तो घूम आएं ये 10 जगहें

Image Source : social

मथुरा जाएं तो सबसे पहले श्री कृष्ण जन्मस्थान जरूर जाएं। ये मथुरा स्टेशन से बहुत दूर नहीं है और पास ही पड़ेगा।

Image Source : social

इसके बाद आपको मामा कंस का किला घूमना चाहिए। ये आपके मन को खुश कर देगा।

Image Source : social

इसके बाद आपको श्री द्वारकाधीश मंदिर में जाएं। यहां द्वारकाधीश की आंखें बंद हैं।

Image Source : social

इसके बाद आप बांके बिहारी मंदिर जाएं और भगवान का दर्शन करें।

Image Source : social

इतना ही नहीं आप प्रेम मंदिर जाएं जो कि बेहद खूबसूरत है।

Image Source : social

समय मिले तो इसके बाद निधिवन जाएं और वहां के राधा जी के मंदिरों के दर्शन करें।

Image Source : social

साथ ही आप Sri Sri Krishna Balaram Mandir (ISKCON) भी घूम सकते हैं।

Image Source : social

इसके बाद आप नंदगांव जा सकते हैं और वहां के सरोवर को देख सकते हैं।

Image Source : social

मथुरा जाएं को गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा किए बिना न लौटें।

Image Source : social

अंत में श्री रमण बिहारी जी मंदिर, गोकुल घूमते हुए लौट जाएं।

Image Source : social

Next : 5 मिनट में बन जाता है अलसी के बीजों का जेल, बालों पर कर देता है जादू