मुंह के छालों से मिलेगा मिनटों में आराम, बस आज़माएं ये घरेलू उपाय

मुंह के छालों से मिलेगा मिनटों में आराम, बस आज़माएं ये घरेलू उपाय

Image Source : social

अगर मुंह में छाले हो जाएं तो खाना-पीना मुश्किल होता है। जीभ और जबड़े के आसपास मौजूद इन छालों को 'हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस' कहा जाता है।

Image Source : social

मुंह में छालों की समस्या ज़्यादातर कब्ज, डिहाइड्रेशन, विटामिन सी की कमी, स्ट्रेस के कारण होती है।

Image Source : social

अगर मुँह के ये छाले आपको बहुत ज़्यादा परेशान कर रहे हैं तो इनके दर्द से छुटकारा पाने के लिए इन कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खों को आज़माएं

Image Source : social

एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद में इलायची पाउडर को मिलाकर पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। कुछ ही देर में आपको आराम मिलेगा।

Image Source : social

नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो मुंह के छालों को दूर करने में फायदेमंद है। दिन में 3-4 बार नारियल तेल को प्रभावित एरिया पर लगाएं।

Image Source : social

तुलसी की पत्तियां भी मुंह के छालों में बेहद कारगर हैं। बस आप दिन में तुलसी के 4-5 पत्ते चबाकर खाएं, इससे छाले खत्म हो जाएंगे।

Image Source : social

आंवला का सेवन करने से भी मुंह के छालों से राहत मिलती है।

Image Source : social

रोजाना सुबह खाली पेट एलोवेरा और आंवला जूस का पियें इससे मुंह में हुए छालों से आपको छुटकारा मिलेगा।

Image Source : social

Next : इन लोगों को भूलकर भी बैंगन नहीं खाने चाहिए?