बालों को उलझने से बचाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

बालों को उलझने से बचाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

Image Source : social

महिलाओं को लंबे बाल रखने का शौक होता है। लंबे बाल देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। लेकिन, इनका ख्याल रखना चुनौती से कम नहीं होता।

Image Source : social

हेयर वॉश के बाद बालाें काे सुलझाने के लिए कंडीशनर सबसे बेहतरीन तरीका है। कंडीशनर बालाें काे स्मूद, सॉफ्ट और मैनेजेबल बनाने में मदद करता है।

Image Source : social

बहुत सी लड़कियाें के बाल बहुत जल्द उलझ जाते हैं. ऐसे में आप इन कुछ टिप्स की मदद से इन्हें आसानी से सुलझा सकते हैं।

Image Source : social

हेयर वॉश के बाद बालाें पर कंडीशनर अप्लाई करने से बालाें के उलझने और गांठ पड़ने की समस्या से निजात मिल सकता है।

Image Source : social

बालाें काे सुलझाने के लिए पतली दांताें वाली कंघी का इस्तेमाल करने से बचें, क्याेंकि इससे बाल डैमेज हो जाते हैं और बहुत जल्दी उलझ जाते हैं

Image Source : social

उलझे बालाें काे ठीक करने में सीरम बेहद कारगर हाेता है। ये बालाें काे स्मूद करता है, जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और गांठ भी नहीं पड़ती है।

Image Source : social

Next : गर्मी में इन 10 फलों का होता है सीजन, शरीर को रखते हैं ठंडा