हाथ पैर की टैनिंग हटाने के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल

हाथ पैर की टैनिंग हटाने के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल

Image Source : social

गर्मियों में टैन होना आम बात है अगर इस मौसम में आपके हाथ और पैर पर भी बहुत ज़्यादा टैन हो गया है तो उसे कम करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें।

Image Source : social

2 चम्मच बेसन में ज़रा सा दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पैक को अपने हाथ और पैर पर लगाएं। इससे टैनिंग कम होती है।

Image Source : social

केले के मौजूद पोषक तत्व टैन को कम करने और काले घेरों को हल्का करने में बेहद प्रभावकारी हैं। आप हल्दी के साथ इसका पेस्ट बना सकते हैं।

Image Source : social

मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक क्लींजर है जो सनटैन को दूर करने में बेहद फायदेमंद है।

Image Source : social

टैन से पीछा छुड़ाने के लिए आप संतरे के छिलके का स्क्रबर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे के छिलके में मौजूद साइट्रिक एसिड स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है।

Image Source : social

मलाई और हल्दी को मिलाएं और इसे पेस्ट को अपने हाथ और पैर पर लगाएं। इससे आपकी स्किन से सिर्फ टैन ही कम नहीं होगा बल्कि स्किन भी होगी सॉफ्ट

Image Source : social

नींबू के रस में शक्कर मिलाकर स्क्रब तैयार करें। यह स्क्रबर टैन को हटाने और स्किन को एक्सफोलिएट करने में प्रप्रभवकारी है।

Image Source : social

Next : 3 महीने के बच्चे का वजन कितना होना चाहिए?