मशरूम में कौन सा विटामिन पाया जाता है? जानें सर्दियों में इसे खाने के फायदे

मशरूम में कौन सा विटामिन पाया जाता है? जानें सर्दियों में इसे खाने के फायदे

Image Source : social

सर्दियों में आपको खूब मशरूम खाने को मिल जाएगा।

Image Source : social

ये हाई प्रोटीन फूड सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

Image Source : social

मशरूम में विटामिन B1, B2 और B12 होता है जो कि ब्रेन से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने में कई कामों में मददगार है।

Image Source : social

मशरूम विटामिन C से भी भरपूर होता है जो कि आपको कई बीमारियों से बचा सकता है।

Image Source : social

मशरूम का विटामिन ई स्किन के लिए भी फायदेमंद है। साथ ही ये बालों के टैक्सचर को भी सही करता है।

Image Source : social

मशरूम में टेरपेन क्विनोलोन, स्टेरॉयड और फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो कि शरीर को गर्मी देते हैं।

Image Source : social

मशरूम में डाइटरी फाइबर होता है जो कि पेट के लिए अच्छा है।

Image Source : social

मशरूम में एंटीऑक्सिडेंट जैसे कैरोटीनॉयड और पॉलिसैकेराइड होते हैं जो कि हड्डियों को हेल्दी रखने में भी मददगार है।

Image Source : social

मशरूम बीटा-ग्लूकन से भी भरपूर है जो कि ब्रेन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

Image Source : social

Next : बालों की सफेदी हमेशा के लिए दूर करने का अचूक नुस्खा