बालों में अंडा लगाने से मिलते हैं कौन से फायदे?

बालों में अंडा लगाने से मिलते हैं कौन से फायदे?

Image Source : social

बालों में अंडा लगाने से कई फायदे मिलते हैं, चलिए हम बताते हैं बालों में अंडा लगाने के फायदे और उसे कैसे लगाएं?

Image Source : social

अंडे में प्रोटीन होता है जो बालों की मरम्मत करता है और उन्हें मजबूत बनाता है।

Image Source : social

अंडे में बायोटिन होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों के झड़ने को कम करता है।

Image Source : social

अंडा स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है और डैंड्रफ से राहत दिलाता है। साथ ही बालों को स्वस्थ बनाता है

Image Source : social

अंडे बालों को मॉइस्चराइज करता है और दो मुंहे बालों को कम करता है।

Image Source : social

अंडे में फैटी एसिड होते हैं जो बालों को नमी प्रदान करते हैं और उन्हें चमकदार बनाते हैं।

Image Source : social

अंडे को सीधे बालों पर लगा सकते हैं या फिर इसे दही, शहद या नारियल तेल के साथ मिलाकर एक हेयर मास्क बना सकते हैं.

Image Source : social

हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर लगाकर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें फिर शैम्पू से धो लें।

Image Source : social

Next : त्वचा का फटना किस विटामिन की कमी से होता है