एक खूबसूरत और घनी दाढ़ी की चाहत हर पुरुष की होती है।
Image Source : social लेकिन, कई बार ग्रोथ की कमी से लोगों की ये चाहत पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में ये तेल लगाना आपको इस काम में मदद कर सकता है।
Image Source : social जैसे दाढ़ी मूछ बढ़ाने के लिए सबसे पहले तो आप रोज बिना भूले दाढ़ी और मूछ पर रोजमेरी ऑयल (Rosemary essential oil) लगाएं।
Image Source : social यह तेल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ावा देने की क्षमता रखता है और बालों में घनत्व बढ़ता है।
Image Source : social इसके अलावा आप दाढ़ी मूछ बढ़ाने के लिए पुदीने के तेल (Peppermint oil) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social रेगुलर इसे लगाना जड़ों से नए बालो को लाने में मदद कर सकता है।
Image Source : social टी ट्री ऑयल (Tea tree essential oil) लगाना भी दाढ़ी मूछ बढ़ाने में मदद कर सकता है।
Image Source : social आप इसे रोज रात में हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
Image Source : social अंत में दाढ़ी मूछ बढ़ाने के लिए आप जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil) भी लगा सकते हैं जो कि सीबम के स्तर को संतुलित करने में मदद करता है, जिससे आपकी दाढ़ी तेजी से बढ़ती है।
Image Source : social Next : वजन घटाने के लिए कौन सा दलिया खाना चाहिए?