सर्दियों में रात को चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

सर्दियों में रात को चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

Image Source : FREEPIK

सर्दियों की त्वचा बहुत जल्दी ड्राई होती है ऐसे में स्किन को मुलायम रखने के लिए रात में क्या लगाना चाहिए चलिए जानते हैं।

Image Source : freepik

रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और फिर अल्कोहल-फ्री टोनर या गुलाब जल लगाएं।

Image Source : freepik

इसके बाद आप ह्यलुरॉनिक एसिड, शीया बटर, ग्लिसरीन और नाइट क्रीम त्वचा पर लागाना चाहिए ये चीजें स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाती है।

Image Source : freepik

अगर आप क्रीम नहीं लगाना चाहती हैं तो बादाम, नारियल,या जोजोबा ऑयल लगाएं। यह त्वचा को गहराई से नमी देकर ड्राइनेस दूर करती है।

Image Source : freepik

ऑयल की जगह त्वचा पर एलोवेरा भी लगा सकते हैं। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और रूखापन दूर करता है।

Image Source : unsplash

रात को आप अपनी स्किन पर दूध की मलाई भी लगा सकते हैं। यह त्वचा को पोषण देती है और मुलायम बनाती है।

Image Source : freepik

1 चम्मच गुलाब जल में आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएं, यह टोनर और मॉइस्चराइज़र दोनों का काम करता है।

Image Source : freepik

2 चम्मच दूध में 1 चम्मच शहद मिलाकर लगाने से त्वचा साफ होती हैऔर रूखापन दूर करता है

Image Source : freepik

Next : माथे की फाइन लाइन्स को कैसे दूर करें?