बाल झड़ने पर कौन सा विटामिन लेना चाहिए?

बाल झड़ने पर कौन सा विटामिन लेना चाहिए?

Image Source : social

बालों का झड़ना बहुत से लोगों को परेशान करता है। इसके पीछे बड़ा कारण शरीर में कुछ विटामिन की कमियां हैं।

Image Source : social

जैसे कि जिन लोगों में बायोटिन (biotin) यानी Vitamin B7 की कमी होती है उनके बाल तेजी से झड़ते हैं।

Image Source : social

क्योंकि इस विटामिन की कमी से शरीर में रेड सेल्स की बनावट बिगड़ जाती है और खून की कमी से बाल झड़ने लगते हैं।

Image Source : social

इतना ही नहीं जिन लोगों में फोलेट यानी Vitamin B-9 की कमी होती है उनके बाल भी तेजी से झड़ने लगते हैं।

Image Source : social

इतना ही नहीं अगर आपके बाल बेहद पतले होकर टूट जाते हैं या झड़ते हैं तो आपमें Vitamin C की कमी हो सकती है।

Image Source : social

साथ ही विटामिन D की कमी भी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है।

Image Source : social

तो, शरीर में इन विटामिन कमी को नजरअंदाज न करें।

Image Source : social

Vitamin B-9 की कमी में गहरे हरे पत्तेदार सब्जियां, बीन्स, मटर और नट्स में आदि का सेवन करें।

Image Source : social

तो, विटामिन डी और बी7 के लिए दूध, मशरूम और अंडे, एवोकाडो और शकरकंद खाएं।

Image Source : social

Next : होंठों की डेड स्किन को निकालने के लिए आजमाएं ये देसी उपाय