चेहरे पर घी कब लगाना चाहिए?

चेहरे पर घी कब लगाना चाहिए?

Image Source : FREEPIK

रूखी और बेजान त्वचा के लिए, घी बेहद फायदेमंद है। यह चेहरे की प्राकृतिक नमी बनाए रखता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

Image Source : FREEPIK

दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन के लिए घी भी फायदेमंद है। यह रंगत सुधारता है और टैनिंग, पिगमेंटेशन व कालेपन को दूर करने में मदद करता है।

Image Source : UNSPLASH

घी झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कंट्रोल करने में भी सहायक हैं।

Image Source : FREEPIK

रात में सोने से पहले घी लगाना चाहिए। यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि घी रात भर त्वचा में समा जाता है और गहराई से पोषण देता है।

Image Source : freepik

रात में सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। आधा चम्मच शुद्ध देसी घी लें और हथेलियों पर रगड़कर हल्का गर्म करें।

Image Source : FREEPIK

इसे चेहरे, आंखों और होंठों के आसपास हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें।

Image Source : FREEPIK

Next : पिंपल पर लगाएं ये औषधि, बेदाग हो जाएगा चेहरा