सूरजकुंड मेला पहुंचने के लिए दिल्ली-एनसीआर से कौन-सा मेट्रो स्टेशन है नज़दीक?

सूरजकुंड मेला पहुंचने के लिए दिल्ली-एनसीआर से कौन-सा मेट्रो स्टेशन है नज़दीक?

Image Source : social

हर साल क्राफ्ट के शौकीन लोग सूरजकुंड मेला में जाना पसंद करते हैं। तो, चलिए जानते हैं इस मेले में मेट्रो ट्रेन से कैसे पहुंचें?

Image Source : social

दिल्ली से सूरजकुंड लगभग 24 किमी की दूरी पर है। वहीं नोएडा से सूरजकुंड की दूरी लगभग 31 किमी है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं सूरजकुंड पहुँचने के लिए आपके लिए कौन सा मेट्रो स्टेशन नज़दीक होगा।

Image Source : social

दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद की तरफ से आने वाले लोग बदरपुर स्टेशन के लिए वायलेट लाइन की मेट्रो पकड़ें।

Image Source : social

नोएडा की तरफ से आने वाले लोग नोएडा सिटी सेंटर स्टेशन से बदरपुर स्टेशन के लिए मेट्रो पकड़ सकते हैं।

Image Source : social

इस मेट्रो स्टेशन से सूरजकुंड की दूरी सिर्फ 13 किलोमीटर है। इसके बाद मेले के लिए टैक्सी, बस या ऑटो लें।

Image Source : social

दोनों स्टेशनों से आने वाले यात्री इन बसों से मेला परिसर तक पहुंच सकते हैं।

Image Source : social

बदरपुर मेट्रो स्टेशन से हरियाणा रोडवेज की बसें मिल जाएँगी। यहां से हर आधे घंटे पर सूरजकुंड के लिए बस जाती है।

Image Source : social

Next : फरवरी में जन्मे बच्चों को दें प्यार से जुड़ा नाम, पूरी ज़िंदगी होगी प्यार से सराबोर