किन ऊनी कपड़ों को वाशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए

किन ऊनी कपड़ों को वाशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए

Image Source : social

हम में से बहुत से लोग आंख बंद करके सभी कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोते हैं।

Image Source : social

जबकि सर्दियों में भी हर ऊनी कपड़ा मशीन वॉश के लिए नहीं बना होता।

Image Source : social

जैसे कि अगर आपके पास पश्मीना शॉल है तो इसे बिलकुल भी वाशिंग मशीन में न धोएं।

Image Source : social

अगर आपके पास जैकेट है तो इसे भी वाशिंग मशीन में धोने से बचें। ड्राई वॉश के लिए दें।

Image Source : social

छोटे वूलन आइटम जैसे मोजे और टोपी को मशीन में धोने से बचें। इनके फाइबर मशीन की वजह से निकल जाते हैं।

Image Source : social

कभी भी अपने ग्लव्स को मशीन वॉश न करें। इन्हें किसी नेट के कपड़े में बांधकर धोएं

Image Source : social

अपने खूबसूरत स्वेटर को ड्रायर में बिलकुल भी न सुखाएं। ये पूरी तरह से निचोड़कर खराब हो जाएंगे।

Image Source : social

इसके अलावा मशीन में ऊनी कपड़ों की धुलाई के लिए कभी भी पाउडर वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।

Image Source : social

हमेशा सही सेटिंग, हल्के गुनगुने पाने के साथ लिक्विड डिटर्जेंट से कपड़ों की सफाई करें।

Image Source : social

Next : आलिया भट्ट का फेवरेट है ये लाल सलाद, जान लें फायदे