गुनगुने तेल से बालों की चंपी करने के हैं ये 7 फायदे

गुनगुने तेल से बालों की चंपी करने के हैं ये 7 फायदे

Image Source : social

हफ्ते में 2 से 3 बार बालों को चंपी करना बेहद जरूरी होता है।

Image Source : social

ये बालों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और इनकी ग्राथ बढ़ाने में मददगार है।

Image Source : social

पर जब आप तेल को गुनगुना करके बालों की चंपी करते हैं तो ये बालों की सेहत के लिए कारगर तरीके से काम करता है।

Image Source : social

गुनगुने तेल से बालों की चंपी करना स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है।

Image Source : social

इस तरह से तेल लगाने से बाल तेल के कणों को अंदर अवशोषित कर लेते हैं जिससे बालों को पोषण मिलता है।

Image Source : social

इससे बाल जल्दी नहीं टूटते और ब्रेकेज में कमी आती है।

Image Source : social

इसके अलावा गुनगुने तेल से बालों की चंपी करना इन्हें झड़ने से रोकते हैं।

Image Source : social

इसके अलावा ये करना ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और सफेद बालों की समस्या को रोकता है।

Image Source : social

इसके अलावा ये करना ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और सफेद बालों की समस्या को रोकता है।

Image Source : social

Next : जानें, किस चीज़ की कमी से कम उम्र में बाल होने लगते हैं सफ़ेद?