SBI की 5 साल की FD में 10 लाख का करें निवेश तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा पैसा

SBI की 5 साल की FD में 10 लाख का करें निवेश तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा पैसा

Image Source : file

SBI 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। यहां सामान्य नागरिकों को 7% और सीनियर सिटीजंस को 7.50 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।

Image Source : file

बैंक 3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। यहां सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी है।

Image Source : file

देश का यह सबसे बड़ा सरकारी बैंक 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजंस के लिये ब्याज दर 7.50 फीसदी है।

Image Source : file

अगर आप एसबीआई की 5 साल की एफडी में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 13,80,420 रुपये मिलेंगे। इसमें 3,80,420 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

अगर आप SBI की 5 साल की एफडी में 5 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 6,90,210 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,90,210 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : Flat vs Reducing: फ्लैट या रिड्यूसिंग में किस पर Loan लेना फायदेमंद?