एसबीआई होम लोन पर 9.15 फीसदी से 9.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह रेट ग्राहक के सिबिल स्कोर पर डिपेंड करती है।
Image Source : reuters अगर आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक है, तो ब्याज दर 9.15 फीसदी मिल जाएगी। सिबिल स्कोर 550 से 649 के बीच है, तो ब्याज दर 9.65 फीसदी लगेगी।
Image Source : file एसबीआई की होम लोन पर ब्याज दरें फ्लोटिंग होती हैं। ये दरें रेपो रेट से लिंक्ड होती हैं। यानी रेपो रेट में उतार-चढ़ाव पर ब्याज दरों में भी बदलाव आ सकता है।
Image Source : file SBI से 25 साल के लिए 40 लाख का होम लोन 9.15% रेट पर लेने पर मंथली ईएमआई 33,980 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल 61,93,903 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file वहीं, आप यह 40 लाख का लोन 30 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 32,618 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल 77,42,321 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file अगर आप 50 लाख का होम लोन समान रेट पर 30 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 40,772 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल 96,77,901 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file Next : अक्षय तृतीया पर खरीदने जा रहे हैं सोना, इन बातों का रखें ध्यान