म्यूचुअल फंड SIP से 1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्या करना होगा?

म्यूचुअल फंड SIP से 1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्या करना होगा?

Image Source : file

म्यूचुअल फंड एसआईपी छोटी-छोटी बचत करके बड़ा फंड जुटाने का एक अच्छा तरीका है।

Image Source : file

म्युचुअल फंड एसआईपी में एनुअल स्टेप अप का विकल्प भी होता है। इसमें हर साल मंथली SIP में एक तय प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होती है।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड एसआईपी में हर महीने अपनी छोटी-छोटी सेविंग्स डालकर आप करोड़पति भी बन सकते हैं।

Image Source : file

लॉन्ग टर्म में आप म्यूचुअल फंड में 12 फीसदी का औसत रिटर्न आसानी से पा सकते हैं।

Image Source : file

अगर आप 10% एनुअल स्टेप अप के साथ 5000 रुपये महीने से SIP शुरू करते हैं, तो 20 साल में ₹99,44,358 रुपये का फंड जुटा सकेंगे। इसमें ₹34,36,500 निवेश राशि और ₹65,07,858 ब्याज आय होगी।

Image Source : file

अगर एनुअल स्टेप अप 11 फीसदी रखें, तो 20 साल में आप ₹1,07,73,680 जुटा पाएंगे। इसमें निवेश राशि ₹38,52,170 और ब्याज आय ₹69,21,511 होगी।

Image Source : file

Next : HDFC Bank से 15 लाख का पर्सनल लोन 5 वर्ष के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI