

जिंदगी में कुछ गलतियां अनजाने में हो जाती है। हालांकि, उसका असर तरक्की पर सीधा होता है। इस तरह के मिस्टेक से कैसे बचें, हम बता रहे हैं।
Image Source : Fileसीखना बंद कर देना: 30 की उम्र में बाद अधिकांश लोग नई चीज सीखना बंद कर देते हैं। बचने के लिए नई स्किल सीखते रहें।
Image Source : Fileएक ही नौकरी या बिजनेस पर पूरी निर्भरता: सिंगल इनकम सोर्स पर निर्भर रहना गलत है। साइड इनकम जरूरत बनाएं।
Image Source : Fileफाइनेंशियल प्लानिंग न करना: कमाई शुरू होने के साथ फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं करना। इससे बचत नहीं हो पाती है।
Image Source : Fileनेटवर्किंग में पीछे रहना: कम करते रहना लेकिन नेटवर्किंग नहीं बनाना। नए लोगों से संपर्क बनाते रहे।
Image Source : Fileहेल्थ को नजरअंदाज करना: काम के चक्कर में हेल्थ को नजरअंदाज करना। बाद में बहुत सारा पैसा इसमें बर्बाद कर देना। रेगुलर हेल्थ चेकअप कराएं।
Image Source : FileNext : ₹1 लाख से शुरू करें ये 5 बिजनेस, 70 हजार तक मंथली होगी कमाई