बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ चंद्र शेखर घोष ने 9 जुलाई, 2024 को अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ने का फैसला किया है।
Image Source : FILE चंद्र शेखर घोष ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं बंधन समूह स्तर पर एक बड़ी रणनीतिक भूमिका निभाऊं।
Image Source : FILE बंधन बैंक 23 अगस्त 2015 को 24 राज्यों में फैली 501 शाखाओं और 50 एटीएम के साथ लॉन्च किया गया था।
Image Source : FILE 'बंधन' उस एनजीओ का नाम है जिसे घोष ने अप्रैल 2001 में स्थापित किया था, जिसका मकसद वंचितों को छोटे लोन देकर और उनकी उद्यमशीलता यात्रा में मदद करके उनके जीवन को बदलना था।
Image Source : FILE यह इकाई अप्रैल 2006 में एक एनजीओ से एनबीएफसी में बदल गई और आखिर में अगस्त 2015 में एक सार्वभौमिक बैंक में बदल गई।
Image Source : FILE आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, प्राइवेट बैंकों के एमडी और सीईओ का कार्यकाल 15 साल से ज्यादा नहीं हो सकता। आरबीआई असाधारण परिस्थितियों में तीन साल का विस्तार देने का विकल्प चुन सकता है।
Image Source : FILE Next : Indian Bank से ₹35 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? कितना ब्याज चुकाएंगे आप?