Bank of Baroda की 399 दिनों की इस स्पेशल स्कीम में ₹3,99,999 लाख निवेश पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

Bank of Baroda की 399 दिनों की इस स्पेशल स्कीम में ₹3,99,999 लाख निवेश पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

Image Source : FILE

बैंक ऑफ बड़ौडा की 399 दिनों की एक स्पेशल एफडी स्कीम है- बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपोजिट स्कीम।

Image Source : FILE

बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपोजिट स्कीम में सामान्य कस्टमर को 7.15 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

इसी स्कीम में सीनियर सिटीजन को 7.65 प्रतिशत सालाना आधार पर ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

अगर सामान्य ग्राहक 399 दिनों की इस स्पेशल स्कीम में ₹399999 लाख रुपये निवेश करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक मेच्योरिटी अमाउंट 4,32,277 रुपये बनता है।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन 399 दिनों की इस स्पेशल स्कीम में ₹399999 लाख रुपये निवेश करते हैं तो उन्हें मेच्योरिटी पर 4,34,608 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : Mutual Fund: 10000 रुपये की SIP का कमाल, ऐसे जमा हुए 1.20 करोड़ रुपये