बैंक ऑफ बड़ौदा की तिरंगा प्लस नाम से एक एफडी स्कीम है जिसमें 399 दिनों के लिए निवेश किया जा सकता है।
Image Source : FILE बैंक ऑफ बड़ौदा तिरंगा प्लस जमा योजना में कॉलेबल ऑप्शन में सामान्य कस्टमर को 7.15 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.65 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE सामान्य कस्टमर अगर 399 दिनों की इस एफडी स्कीम में ₹5 लाख जमा करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उन्हें कुल 5,40,347 रुपये मिलेंगे जिसमें 40,347 रुपये ब्याज के तौर पर शामिल हैं।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन अगर इसी आधार पर 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी कैलकुलेटर के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल 5,43,261 रुपये मिलेंगे। इसमें 43,261 रुपये ब्याज की रकम है।
Image Source : FILE तिरंगा प्लस जमा योजना में नॉन कॉलेबल ऑप्शन में सामान्य कस्टमर को 7.30 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.80 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जाता है।
Image Source : FILE Next : ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे शहर, यहां सिर्फ रेंट में चली जाती है लोगों की काफी सैलरी