

बैंक ऑफ इंडिया एक सरकारी बैंक है, जिसमें 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है।
Image Source : Freepikये सरकारी बैंक एफडी खातों पर 3.00 प्रतिशत से लेकर 7.35 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।
Image Source : Freepikबैंक ऑफ इंडिया 450 दिनों की स्टार स्वर्णिम स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा 7.35 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।
Image Source : Freepikये बैंक 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.30%, वरिष्ठ नागरिकों को 6.80% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 6.95% का ब्याज दे रहा है।
Image Source : Freepikबैंक ऑफ इंडिया में 2 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करें तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 1,13,317 रुपये मिलेंगे।
Image Source : Freepikइसी तरह, वरिष्ठ नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 1,14,437 रुपये और अति वरिष्ठ नागरिकों को 1,14,775 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FreepikNext : Central Bank में 24 महीने की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे