प्रत्येक उड़ान से पहले एयरलाइंस के लिए जरूरी होते हैं ये 10 नियम

प्रत्येक उड़ान से पहले एयरलाइंस के लिए जरूरी होते हैं ये 10 नियम

Image Source : India TV

फायर डिटेक्टर्स, मौसम रडार, वार्निंग लाइट्स और अन्य सिस्टम की होती है जांच

Image Source : India TV

सेंसर सही काम कर रहा है या नहीं

Image Source : India TV

विमान के बाहरी और आंतरिक सभी हिस्सों की बारीकी से तकनीकी जांच होती है।

Image Source : India TV

विमान के सभी पुर्जों, उपकरणों और सिस्टम की कंप्युटराइज्ड जांच हर छह महीने में जांच होती है।

Image Source : India TV

हर 500 घंटे की उड़ान के बाद होती है संपूर्ण जांच, जिसमें लगता है 5-6 घंटे तक का समय लगता है।

Image Source : India TV

प्रोब्स और स्ट्रक्चरल कंपोनेंट्स, मोटर्स और केबल का विजुअल इंस्पेक्शन होता है।

Image Source : India TV

Next : SBI BANK UPDATES: सावधान! कहीं आपका अकाउंट SBI में तो नहीं?