

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का दौर जारी है। निफ्टी 26,000 के रिकॉर्ड स्तर से टूटकर 23,500 पर आ चुका है।
Image Source : Fileमार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह समय नया SIP शुरू करने के लिए बेस्ट हैं क्योंकि तमाम म्यूचुअल फंड स्कीम की NAV में बड़ी गिरावट आई है।
Image Source : Fileइसके चलते SIP के जरिये पैसा लगाने वाले निवेशकों को अभी ज्यादा यूनिट एलॉट होगा। जब बाजार में तेजी आएगी तो ज्यादा यूनिट के चलते तगड़ा रिटर्न मिलेगा।
Image Source : Fileअब सवाल उठता है कि अगर आप 5 साल में 25 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो क्या रणनीति अपनाएं।
Image Source : Fileआप इस समय हाइब्रिड या फ्लेक्सी कैप फंड का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आपको बंपर रिटर्न मिलने का चांस अधिक है।
Image Source : Fileअगर आप किसी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं जो आपको सालाना 20% की दर से रिटर्न देता है तो आप 25 हजार की मंथली सिप से 5 साल में आसानी से 25 लाख जमा कर लेंगे।
Image Source : Fileआप 5 साल में 15,00,000 रुपये जमा करेंगे जिस पर अनुमानित 10,86,354 रुपये रिटर्न मिलेगा। इस तरह 5 साल बाद आपके खाते में 25,86,354 रुपये जमा हो जाएंगे।
Image Source : FileNext : Mutual fund SIP में हर महीने ₹7000 के निवेश से पाएं 1 करोड़ रुपये का फंड, जानिए कितना लगेगा समय