इस सरकारी कंपनी ने प्रति शेयर 5 रुपये Dividend का किया ऐलान

इस सरकारी कंपनी ने प्रति शेयर 5 रुपये Dividend का किया ऐलान

Image Source : File

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने बुधवार को प्रति इक्विटी शेयर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Image Source : File

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹5 यानी 50% का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया।

Image Source : File

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, निदेशक मंडल ने डिविडेंट के पात्र शेयरधारकों के लिए 29 जनवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

Image Source : File

18 जून 2001 से अब तक BPCL ने 41 बार ​अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया है।

Image Source : File

पिछले 12 महीनों में BPCL ने प्रति शेयर ₹10.50 का डिविडेंड घोषित किया है।

Image Source : File

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, जून 2024 में BPCL ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया था।

Image Source : File

2023 और 2022 में, BPCL ने अपने निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर क्रमशः 25 रुपये और 11 रुपये का लाभांश दिया था।

Image Source : File

Next : स्टॉक मार्केट से लगने लगा डर! SBI, BoB, IDBI समेत इन 5 बैंकों के स्पेशल FD में पाएं बंपर रिटर्न