60 लाख का फ्लैट बिना Home Loan लिए खरीदें, बस मंथली इतने हजार की SIP करें

60 लाख का फ्लैट बिना Home Loan लिए खरीदें, बस मंथली इतने हजार की SIP करें

Image Source : File

अधिकांश लोग घर का सपना होम लोन लेकर पूरा करते हैं। इसके एवज में वो बैंक को मोटा ब्याज चुकाते हैं।

Image Source : File

अगर कोई व्यक्ति 60 लाख रुपये का होम लोन लेता है तो वह करीब इतना ही पैसा ब्याज के तौर पर 20 साल में चुकाता है।

Image Source : File

अगर नौकरी लगने के साथ आप प्लानिंग करें तो होम लोन लेने की नौबत ही नहीं आएगी।

Image Source : File

अगर कोई युवा 25 साल में नौकरी शुरू करता है तो 35 साल की उम्र में वह बिना लोन लिए घर खरीद सकता है। हालांकि, इसके लिए अनुशासित निवेश करना होगा।

Image Source : File

यह काम SIP के जरिये संभव है। अगर कोई युवा 15 हजार रुपये मंथली एसआईपी करें तो वह 10 साल बाद आसानी से 59,36,129 रुपये का फंड बना लेगा।

Image Source : File

हालांकि, इसके लिए जरुरी होगा कि हर साल सैलरी बढ़ने के साथ वह SIP की रकम में 10% इजाफा करें। यानी step-up-sip करें।

Image Source : File

अगर कोई व्यक्ति 15000 रुपये से SIP शुरू कर 10 साल तक स्टेप अप सिप करता है और निवेश पर 15% का सालाना रिटर्न मिलता है तो वह आसानी से करीब 60 लाख रुपये जमा कर लेगा।

Image Source : File

लंबी अवधि में Small cap and Mid Cap Mutual funds 15% तक आसानी से रिटर्न देंगे। संभव है कि यह रिटर्न 25% से 40% तक मिल जाए। ऐसी स्थिति में बड़ा रकम जमा हो जाएगा।

Image Source : File

Next : SBI दे रहा सबसे सस्ता Car Loan, 8 लाख के लोन पर जानें कितनी बनेगी EMI?