आज खबरों के दम पर रिलायंस, रेलटेल समेत इन 5 स्टॉक्स में रहेगी हलचल

आज खबरों के दम पर रिलायंस, रेलटेल समेत इन 5 स्टॉक्स में रहेगी हलचल

Image Source : File

Reliance Industries: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इसका असर रिलांयस के शेयरों पर आज देखने को मिल सकता है। आरआईएल के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

Image Source : File

Hindustan Construction Company: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी) को बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण के लिए 3,681 करोड़ रुपये की परियोजना मिली है। इसके दम पर कल भी एचसीसी के शेयरों में अच्छी तेजी थी। आज भी तेजी जारी रह सकती है।

Image Source : File

Cipla: सिप्ला (ईयू) ने सिप्ला क्वालिटी केमिकल इंडस्ट्रीज (सीक्यूसीआईएल) में 51.18% हिस्सेदारी की बिक्री के लिए अफ्रीका कैपिटलवर्क्स एसएसए के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है। इसका असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है।

Image Source : File

RailTel Corporation of India: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) से 287.57 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके दम पर कंपनी के शेयरों में आज उछाल आ सकता है।

Image Source : File

PNC Infratech: पीएनसी इंफ्राटेक को भारतमाला परियोजना के तहत 6-लेन ग्रीनफील्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग के निर्माण का ठेका मिला है। परियोजना की लागत 1,260 करोड़ रुपये है। इस खबर के दम पर कंपनी के शेयर में तेजी आ सकती है।

Image Source : File

Next : लाल बाजार में इन 5 कंपनियों ने की बंपर कमाई, ये है लिस्ट