एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन स्कीम है। एनपीएस एक प्रकार की पेंशन कम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जो कि बाजार आधारित रिटर्न देती है। यूं कहें कि एनपीएस में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।
Image Source : FILE अगर आप 30 साल की उम्र से NPS में ₹7000 मंथली निवेश 60 साल की उम्र तक करते हैं और अपने कन्ट्रिब्यूशन में सालाना 10 प्रतिशत बढ़ोतरी करते हैं तो कम से कम 10 प्रतिशत सालाना औसत रिटर्न के आधार पर रिटायरमेंट के वक्त आपके पास कुल 4,49,38,022 रुपये का फंड होगा।
Image Source : FILE यानी 30 साल में एनपीएस में आप कुल 1,38,17,497 निवेश कर चुके होंगे और 3,11,20,524 रुपये आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के आधार पर आप 30 साल में इस निवेश से 41,45,249 रुपये टैक्स बचत कर लेंगे।
Image Source : FILE एनपीएस में निवेश करना बेहद आसान है। साथ ही यह रिटायरमेंट के लिए वरदान से कम नहीं है।
Image Source : FILE Next : UCO Bank से ₹40 लाख होम लोन की 20 साल के लिए EMI कितनी बनेगी? बैंक को कितना ज्यादा चुकाएंगे?