

आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद धीरे-धीरे सभी बैंक एफडी की ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर देंगे।
Image Source : Canara Bankहालांकि, अभी कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती नहीं है, ऐसे में ज्यादा फायदा पाने के लिए जल्द से जल्द एफडी करानी होगी।
Image Source : Canara Bankपब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक अभी एफडी पर 4.00 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।
Image Source : Canara Bankकेनरा बैंक 444 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
Image Source : Canara Bankकेनरा बैंक में 444 दिनों की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करें तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 2,18,532 रुपये मिलेंगे।
Image Source : Freepikकेनरा बैंक में 444 दिनों की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करें तो वरिष्ठ नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 2,19,859 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FreepikNext : Post Office की RD स्कीम में ₹2000 हर महीने डालें तो 60 महीने बाद कितने रुपये मिलेंगे