एचडीएफसी बैंक फिलहाल 9.40% की शुरुआती ब्याज दर पर नई कार के लिए लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE इस ब्याज दर पर अगर आप एचडीएफसी बैंक से आज 8,00,000 रुपये कार लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई 16,762 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, आप 2,05,745 रुपये इस लोन के बदले सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यानी बैंक को आखिर में आप कुल 10,05,745 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE एक्सिस बैंक 36 महीने से ज्यादा की अवधि के लिए नई कार पर फिलहाल 9.30-14.10 प्रतिशत की दर पर कार लोन दे रहा है।
Image Source : FILE 9.30% के आधार पर अगर आप एक्सिस बैंक से 5 साल के लिए ₹8,00,000 कार लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई 16,723 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE इस लोन के बदले आप बैंक को ब्याज के तौर पर 2,03,404 रुपये चुकाएंगे। यानी आखिर में कुल 10, 03,404 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : 10 साल बाद ₹20 लाख जमा करने के लिए आज से कितने की SIP करानी होगी? यहां समझें कैलकुलेशन