मल्टीबैगर स्टॉक को ऐसे चुनें, गिरते बाजार में भी होगी मोटी कमाई

मल्टीबैगर स्टॉक को ऐसे चुनें, गिरते बाजार में भी होगी मोटी कमाई

Image Source : Canva

मल्टीबैगर स्टॉक किसे कहते हैं: मल्टीबैगर स्टॉक उस शेयर को कहते हैं जो निवेशकों को काफी कम सयम में कई गुना रिटर्न देता है।

Image Source : Canva

अगर आपने किसी 50 रुपये के शेयर में निवेश किया है और वह कम समय में 700 रुपये हो गया तो इसे म्लटीबैगर स्टॉक कहते हैं।

Image Source : Canva

हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान कर सकते हैं। Multibagger शब्द की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका के निवेशक और म्युचुअल फंड मैनेजर पीटर लिंच ने की थी।

Image Source : File

कोई शेयर मल्टीबैगर तभी हो सकता है जब उसका मैनेजमेंट मजबूत हो। इसलिए किसी भी कंपनी के शेयर के चुनने से पहले उसका मौनेजमेंट देंखे।

Image Source : Canava

अगर कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 50 फीसदी से अधिक है तो यह दर्शाता कि उस कंपनी पर प्रमोटर का विश्वास है। यानी वह कंपनी आगे तेजी से ग्रो करेगी और शेयर के भाव बढ़ेंगे।

Image Source : File

अगर कंपनी की कमाई लगतार बढ़ रही है तो उस कंपनी के शेयर में आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद है। इस तरह के शेयर का चुनाव मल्टीबैगर चुनते समय जरूर करें।

Image Source : Canva

मल्टीबैगर में उस तरह के शेयर चुनें जिस कंपनी का कारोबार उच्च मार्जिन वाला है। उच्च मार्जिन होने से कंपनी का मुनाफा तेजी से बढ़ेगा। इसका लाभ शेयर को होगा।

Image Source : Canva

किसी भी कंपनी में निवेश से पहले उसपर कर्ज का बोझ जरूर देंखे। अगर कंपनी पर कर्ज का बहुत ज्यादा बोझ है तो वह मल्टीबैगर नहीं बन सकता है।

Image Source : Canva

किसी कंपनी के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किसी कंपनी का नकदी प्रवाह सबसे सटीक पैमाना है। अगर मैनेजमेंट कंपनी संचालन से नकदी उत्पन्न करने में सक्षम है, तो कंपनी के शेयर मल्टीबैगर बन सकते हैं।

Image Source : Canva

मल्टीबैगर स्टॉक का चुनाव में इंडस्ट्री की पहचान बहुत जरूरी है। पहले यह आंकलन करें कि भविष्य में कौन सी इंडस्ट्री तेजी से बढ़ने वाली है। फिर उस सेक्टर की अच्छी कंपनी के शेयर की पहचान करें।

Image Source : File

कोई भी स्टॉक मल्टीबैगर तभी बनता है जब उस कंपनी का कारोबारी मॉडल और प्रोडक्ट की बाजार में मांग होती है। इसलिए ऐसी कंपनी का चुनाव करें, जिसके उत्पाद की जबरदस्त मांग है।

Image Source : File

Next : इस तरह होती है नोटों की छपाई, प्रोसेस जान हो जाएंगे हैरान