Credit Score इससे कम तो नहीं मिलेगा Car Loan

Credit Score इससे कम तो नहीं मिलेगा Car Loan

Image Source : File

अगर आप कार लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर लें।

Image Source : File

अगर आपका Credit Score 700 से कम है तो कार लोन मिलने में मुकिश्ल आ सकती है।

Image Source : File

अधिकांश बैंक 700 से अधिक क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को ही कार लोन सेक्शन करते हैं। हालांकि, यह कोई Thumb Rule नहीं है।

Image Source : File

वहीं अगर क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो बैंक आपको सस्ता कार लोन दे सकते हैं। उच्च क्रेडिट स्कोर होने से बैंक कम ब्याज दर ऑफर करते हैं।

Image Source : File

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 से कम है, तो बैंक लोन देंगे भी तो अधिक ब्याज चार्ज करेंगे।

Image Source : File

700 से अधिक का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है। इससे पता चलता है कि लोन लेने वाले ने समय पर ईएमआई का भुगतान किया है।

Image Source : File

Next : HDFC Bank से लें 50 लाख का होम लोन तो कितनी बनेगी EMI