

अगर आपने आज नौकरी या कारोबार शुरू किया है तो भविष्य में आपको बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए बड़े फंड की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए।
Image Source : FILEआज अगर आप 30 साल के हैं और 50वें साल ₹2 करोड़ का फंड चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये हर महीने निवेश से इतने फंड का टारगेट पूरा कर सकते हैं।
Image Source : FILEम्यूचुअल फंड में वैसे रिटर्न की लिमिट नहीं है, लेकिन औसतन 12% सालाना रिटर्न भी मानकर एसआईपी में निवेश करेंगे तो 50वें साल 2 करोड़ रुपये का फंड हासिल कर सकते हैं।
Image Source : FILEएंजेल वन एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, 12% सालाना रिटर्न के आधार पर अभी अगर कम से कम ₹20,100 की मंथली एसआईपी अगले 20 साल के लिए किया जाए तो 50वें साल में आपके पास कुल ₹ 2,00,82,873 का फंड होगा।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, अगले 20 सालों में एसआईपी में किया गया कुल निवेश राशि ₹48,24,000 होगी और इस पर ₹ 1,52,58,873 रिटर्न मिलेगा।
Image Source : FILEDisclaimer: ये कोई निवेश सलाह नहीं है बल्कि सिर्फ एक जानकारी है। रुपये-पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लें।
Image Source : FILENext : Bank of Baroda में 12 महीने की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे