

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए लेट फीस से ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2023 है। इस डेडलाइन से चूके तो फिर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएंगे।
Image Source : freepikआप म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनी का नाम दर्ज करना या नॉमिनेशन से बाहर निकलने का विकल्प चुनना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर अकाउंट फ्रीज हो जाएगा।
Image Source : freepikगूगल पे, फोन पे और पेटीएम 31 दिसंबर 2023 तक ऐसी UPI ID को इनएक्टिव कर देंगे, जो एक साल से अधिक समय से एक्टिव नहीं है। आप असुविधा से बचना चाहते हैं, तो इन आईडी से कम से कम एक बार ट्रांजैक्शन कर लें।
Image Source : freepikआईडीबीआई बैंक ने अपनी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम अमृत महोत्सव एफडी में निवेश की डेडलाइन 31 दिसंबर तक बढ़ाई है। इस स्कीम में मोटा ब्याज मिल रहा है। अगले साल से आप इस स्कीम में पैसा नहीं लगा पाएंगे।
Image Source : freepikएसबीआई का स्पेशल होम लोन ऑफर 31 दिसंबर, 2023 को खत्म हो रहा है। इसमें होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर सिबिल स्कोर के आधार पर 0.65% तक की छूट दी जा रही है।
Image Source : freepikएसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 है। 400 दिन की इस एफडी स्कीम पर अधिकतम 7.60% का ब्याज दर मिल रहा है। यहां जमा राशि के बदले आपको लोन की सुविधा भी मिलती है।
Image Source : freepikइंडियन बैंक ने इंड सुपर 400 और इंड सुप्रीम 300 डेज का फायदा उठाने के लिए डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 कर दी है। बैंक इन स्कीम्स पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। इंड सुप्रीम में बैंक अति वरिष्ठ नागरिकों को सर्वाधिक 7.80% ब्याज दे रहा है।
Image Source : freepikसंशोधित बैंक लॉकर एग्रीमेंट की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 है। इसलिए समय पर अपडेटेड एग्रीमेंट सबमिट कर दें।
Image Source : freepikNext : Top Performing Mutual funds : 2023 में इन हाइब्रिड फंड्स ने दिया 30% तक का धमाकेदार रिटर्न