अगर आप 1 करोड़ जमा करना चाहते हैं तो सिप एक बेहतरीन माध्यम है।
Image Source : File आप आसानी से मंथली बचत कर बड़ा से बड़ा फंड बना सकते हैं।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि 1 करोड़ जमा करने के लिए कितना निवेश करना होगा।
Image Source : File आपको बता दें कि आप 7000 रुपये मंथली SIP से 1 करोड़ बना सकते हैं।
Image Source : File यह निवेश आपको 20 साल तक करना होगा। इस पर आपको सालाना 15% का रिटर्न मिलना जरूरी होगा।
Image Source : File अगर आप 20 साल तक निवेश जारी रखेंगे तो 1,06,11,685 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 16,80,000 रुपया निवेश और 89,31,685 रुपये रिटर्न होगा।
Image Source : File Next : Indian Bank की 500 दिनों वाली FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे