होटल जैसी जगहों पर देते हैं Aadhaar card तो तुरंत कर लें यह काम, फ्रॉड से बच जाएंगे

होटल जैसी जगहों पर देते हैं Aadhaar card तो तुरंत कर लें यह काम, फ्रॉड से बच जाएंगे

Image Source : file

सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में इस समय कई जरूरी कार्यों के लिए आधार कार्ड मांगा जाता है।

Image Source : file

अगर आप होटल या दूसरे किसी प्राइवेट संस्थान में आधार कार्ड की कॉपी देते हैं, तो आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन का मिसयूज भी हो सकता है।

Image Source : file

इससे बचने के लिए आप e-Aadhaar कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है।

Image Source : file

आप https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर e आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Image Source : file

इसके लिए आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आप इसमें मास्क्ड आधार कार्ड पर भी टिक कर सकते हैं।

Image Source : file

मास्क्ड आधार कार्ड का ऑप्शन चुनने पर आपके ई-आधार में पूरे आधार नंबर दिखाई नहीं देंगे, जिससे आपका आधार मिसयूज होने से बच जाएगा।

Image Source : file

Next : Post Office की 2 साल की FD में 5,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे वापस