ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा फिलहाल टू व्हीलर लोन 13.70% फिक्स्ड रेट पर और 13.65% फ्लोटिंग रेट और ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE ध्यान रहे, फ्लोटिंग रेट पर लोन लेने पर अगले तीन में साल में ब्याज दरों में बदलाव यानी कमी या बढ़ोतरी दोनों होने की संभावना होगी।
Image Source : FILE अगर आप 13.70% फिक्स्ड रेट पर ₹3 लाख का टू व्हीलर लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई 10,210 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन अमाउंट पर आप तीन साल में कुल 67,547 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी आखिर में बैंक को आप इस लोन अमाउंट के बदले कुल 3,67,547 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : FILE अगर आप 13.65% फ्लोटिंग रेट पर ₹3 लाख का टू व्हीलर लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो मंथली ईएमआई 10,202 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE Next : ये हैं देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियां