क्रेडिट कार्ड बिल की बनवाना है ईएमआई, ये बात हमेशा रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड बिल की बनवाना है ईएमआई, ये बात हमेशा रखें ध्यान

Image Source : file

अधिकांश क्रेडिट कार्ड कंपनियां 2500 या 5000 से अधिक के खर्चों को EMI में बदलने की सुविधा देती हैं,

Image Source : file

अगर आपको अपना पूरा क्रेडिट कार्ड बिल ईएमआई में कनवर्ट कराना है तो इसके लिए आपको कार्ड कंपनी से संपर्क करना होगा

Image Source : file

जब आप EMI बनवाते हैं तो आपका पूरा बिल 3,6,9,12 या इससे अधिक की अवधि में बराबर किस्तों में बंट जाता है

Image Source : file

लेकिन इसमें कई जोखिम और शर्तें भी होती हैं, जिन पर आपको पहले ही ध्यान देना चाहिए।

Image Source : file

एक्सपर्ट के अनुसार कार्ड धारकों को हमेशा ही भारी खर्च कर ईएमआई में पेमेंट करने की आदत नहीं डालनी चाहिए

Image Source : file

भले ही आपको नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलता हो, लेकिन आपको अपने मंथली बजट का ख्याल रखना चाहिए

Image Source : file

ध्यान रखें आप जितने अमाउंट को ईएमआई में कनवर्ट कराते हैं उतना पूरा अमाउंट आपकी क्रेडिट लिमिट में ब्लॉक हो जाता है

Image Source : file

क्रेडिट कार्ड के उपयोग और ईएमआई आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर डालती है

Image Source : file

क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें सबसे महंगी होती है, यदि संभव हो तो महंगी ईएमआई भरने की बजाएं पर्सनल लोन ले लें

Image Source : file

Next : किस आधार पर कटता है आपके गाड़ी का टोल टैक्स, जानें कैलकुलेशन