

जम्मू एंड कश्मीर बैंक की ओर से 555 दिनों की स्पेशल एफडी ऑफर की जा रही है।
Image Source : ANIइस 555 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : Canva555 दिनों की एफडी जेएंडके बैंक की सबसे अधिक ब्याज देने वाली एफडी है।
Image Source : Canvaअगर कोई 555 दिनों की एफडी में 7.5 प्रतिशत की ब्याज पर निवेश करता है तो उसे 11,624 ब्याज मिलेगा।
Image Source : Fileमैच्योरिटी पर (1,00,000 रुपये (मूल)+ 11,624 रुपये (ब्याज)) = 1,11,624 रुपये मिलेंगे।
Image Source : PexelsNext : HDFC Bank में 20 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी बनेगी ईएमआई?