मुफ्त में घर बैठे पाएं PVC वोटर ID कार्ड, इस तरह करें अप्लाई

मुफ्त में घर बैठे पाएं PVC वोटर ID कार्ड, इस तरह करें अप्लाई

Image Source : File

क्या आपको पता है कि आप अपने पुराने कागज वाला वोटर आईडी कार्ड को मुफ्त में बदलकर PVC वोटर ID कार्ड मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

Image Source : File

दरअसल, सभी वोटरों को इलेक्शन कमीशन की ओर से पीवीसी वोटर आईडी कार्ड बिना किसी शुल्क के दिया जा रहा है।

Image Source : File

अब सवाल उठता है कि PVC Card के लिए कैसे अप्लाई करें। आपको बता दें कि यह काम अप Online कर सकते हैं। इसके लिए पूरा प्रॉसेस यह रहा।

Image Source : File

सबसे पहले वोटर्स सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं। इसके बाद Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD वाले फोर्म 8 पर क्लिक करें।

Image Source : File

अगर आपने अकाउंट क्रिएट नहीं किया तो पहले साइन अप करें। इसके बाद EPCI डिटेल एंटर कर Issue of Replacement EPIC without correction पर क्लिक करें।

Image Source : File

उसके बाद अपने वोटर नंबर को सबमिट करें। आईडी कार्ड के डिटेल्स चेक कर के ओके के बटन पर सबमिट करें। फिर Issue of Replacement के ऑप्शन को चुनें।

Image Source : File

उसके बाद ऑप्शन ए, बी और सी की डिटेल्स चेक कर के नेक्सट के ऑप्शन पर क्लिक करें। नए वोटर कार्ड के लिए ऑप्शन सेकंड या थर्ड को चुनें।

Image Source : File

ऑप्शन डी में करेंट लोकेशन और ई में कैप्चर कोड डालकर सबमिट कर लें। आखिर में आईडी कार्ड की डिटेल्स सामने आ जाएगी, इसे फिर से चेक कर के सबमिट कर लें।

Image Source : File

अब जनरेट हुए रिफ्रेन्स नंबर से अपने वोटर आईडी को ट्रैक भी कर सकते हैं। कुछ ही दिनों आपके आधार कार्ड वाले एडरेस पर भारतीय डाक की ओर से पीवीसी कार्ड भेज दिया जाएगा।

Image Source : File

Next : HDFC Bank से 5 साल के लिए 5 लाख का पर्सनल लोन लें तो कितनी बनेगी EMI