सोने के दाम में जबरदस्त तेजी का ट्रेंड जारी है।
Image Source : File सोमवार को 24 कैरेट सोने का रेट 2,126 रुपये बढ़कर 68,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
Image Source : File सोने में तेजी का बढ़ा कारण अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड की ओर से ब्याज दरों में कमी का संकेत देना है।
Image Source : File अमेरिका में ब्याज दर कम होने के दौरान निवेशक सोने में निवेश करना शुरू कर देते हैं, जिससे सोने की कीमत बढ़ जाती है।
Image Source : File अमेरिका में बॉन्ड यील्ड कम होना भी सोने में तेजी की वजह है।
Image Source : File Next : PNB की 400 दिनों की FD में 6 लाख निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?