सोना ₹75,000 और चांदी होगी 85 हजारी, जानें कब पहुंचेगा यह रेट?

सोना ₹75,000 और चांदी होगी 85 हजारी, जानें कब पहुंचेगा यह रेट?

Image Source : File

सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी जारी है। घरेलू बाजार में सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।

Image Source : File

चांदी की कीमत भी 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।

Image Source : File

हालांकि, यह तेजी अभी थमने वाली नहीं है। आने वाले 1-2 माह में सोना 75,000 रुपये और चांदी 85 हजार रुपये पर होगी। टेक्निकल चार्ट से यह पता चला है।

Image Source : File

सोने का वायदा भाव 3 सप्ताह में 9.9 प्रतिशत बढ़ा है। इस अवधि के दौरान चांदी वायदा ने 16 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

Image Source : File

सोने के भाव में 5% की और तेजी देखी जा सकती है। सोना 75,000 रुपये तक जा सकता है।

Image Source : File

चांदी की कीमत 2.5% बढ़कर 85,000 रुपये हो सकती है।

Image Source : File

Next : कम बजट में ऐसे करें शाही शादी, बचाएं 5 लाख